दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; भंडारा खाकर लौट रहा था घर

May 29, 2025 - 00:00
 0
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर:एक युवक की मौत, दूसरा घायल; भंडारा खाकर लौट रहा था घर
श्रावस्ती के सीएचसी इकौना में बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर बनकट में शिव मंदिर के सामने दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है। दरअसल मृतक की पहचान बलरामपुर के हंसुवाडोल निवासी 31 वर्षीय रामकरन के रूप में हुई है। जो अपनी ससुराल भवानीपुर बनकट आए थे। दूसरी बाइक पर बहराइच के लोहारन पुरवा बसनेरा निवासी 41 वर्षीय कल्पराम विश्वकर्मा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वीरपुर के छब्बा पुरवा से भंडारा खाकर घर लौट रहे थे। वहीं स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने रामकरन को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे बाइक सवार कल्पराम का इलाज जारी है। उनकी पत्नी और बच्चों को भी मामूली चोटें आई हैं। वहीं इकौना पुलिस ने मौके पर CHC इकौना मे पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।वहीं परिजनों से पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिंगा भेज दिया। मृतक के चार बच्चे हैं। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने रोते-बिलखते पूरे परिवार को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0