दो बाइकों की टक्कर में 5 युवक घायल:हरदोई में 2 की हालत गंभीर, रेसिंग के दौरान हादसा

Jul 4, 2025 - 00:00
 0
दो बाइकों की टक्कर में 5 युवक घायल:हरदोई में 2 की हालत गंभीर, रेसिंग के दौरान हादसा
हरदोई जनपद की पिहानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरीद खानी में गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक सवारों की टक्कर में कई युवक घायल हो गए। दो बाइकों पर सवार तीन-तीन युवक आपस में रेस लगा रहे थे। स्पीड कंट्रोल न कर पाने के कारण दोनों बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अरमान पुत्र बब्बे और जुनैद पुत्र असद गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य किशोरों को मामूली चोटें आईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सभी घायलों को तुरंत पास के मर्सी अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल जुनैद का इलाज जारी है, जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक चलाने की घटनाएं मोहल्ले में आम हो चुकी हैं। पूर्व में भी एक किशोरी को रफ्तार की भेंट चढ़ना पड़ा था, जिसने अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। इसके बावजूद नाबालिगों द्वारा बाइक रेसिंग पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों बाइकों के परिजनों को थाने बुलाया है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0