‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान:मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन 21 नवंबर से होगा स्ट्रीम

Oct 28, 2025 - 18:00
 0
‘द फैमिली मैन 3’ की रिलीज डेट का ऐलान:मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज का तीसरा सीजन 21 नवंबर से होगा स्ट्रीम
‘द फैमिली मैन 3’ के मेकर्स ने मंगलवार को इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। वेब सीरीज का तीसरा पार्ट 21 नवंबर को प्रीमियर होगा। सीरीज में एक बार फिर मनोज बाजपेयी श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे। मंगलवार को मेकर्स ने एक छोटा, मजेदार वीडियो जारी किया। इसमें शो की लीड एक्ट्रेस प्रियामणि (सुचि तिवारी) चार साल बाद अपने परिवार की झलक दिखाती हैं। वह बताती हैं कि उनकी बेटी कॉलेज में चली गई है और बेटा बैले डांस सीखने लगा है। वह हंसते हुए कहती हैं, “थैंक गॉड, उसने कुछ अच्छा तो किया, लेकिन हमारे तिवारी जी तो पिछले चार साल से एक ही चीज में अटके हैं।” इसके बाद श्रीकांत तिवारी के रोल में मनोज बाजपेयी की एंट्री होती है। वह हर जगह “आ...” गुनगुनाते दिखते हैं, कभी डेंटिस्ट के पास, कभी किचन में, कभी शरीब हाश्मी (जे.के. तलपड़े ) के साथ और यहां तक कि मिशन पर भी। वीडियो के आखिर में वह कहते हैं, “आ रहा हूं,” और इसके साथ ही मेकर्स रिलीज डेट बताते हैं। पिछला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था बता दें कि सीरीज का पिछला सीजन 2021 में आया था। ‘द फैमिली मैन 3’ को राज और डीके ने लिखा है, साथ में सुमन कुमार भी इस बार जुड़े हैं। डायलॉग सुमित अरोड़ा ने लिखे हैं। तीसरे सीजन का डायरेक्शन राज और डीके के साथ सुमन कुमार और तुषार सेठ ने किया है। मनोज बाजपेयी और प्रियमणि के अलावा इस बार अशलेशा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी), श्रेया धनवंतरी (जोया), और गुल पनाग (सलोनी) भी नजर आएंगे। नई एंट्री में जयदीप अहलावत ‘रुक्मा’ का किरदार निभाएंगे और निम्रत कौर ‘मीरा’ के रोल में दिखेंगी। मेकर्स के मुताबिक इस बार कहानी पहले से ज्यादा रोमांचक होगी। श्रीकांत तिवारी अपने करियर की अब तक की सबसे खतरनाक चुनौती का सामना करेंगे। इस बार उनके सामने दो नए दुश्मन रुक्मा और मीरा होंगे। ये दोनों उनके मिशन और उनके परिवार दोनों के लिए खतरा बनेंगे। सीजन में दिखाया जाएगा कि कैसे यह नया खतरा श्रीकांत की नौकरी और उनके घर दोनों को मुश्किल में डाल देता है। मेकर्स का कहना है कि इस बार एक्शन ज्यादा दमदार होगा, कहानी और भी टाइट होगी और इमोशंस गहराई से जुड़ेंगे। क्रिएटर्स राज और डीके ने कहा, “पिछले दो सीजनों में दर्शकों ने जिस तरह प्यार दिया, वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हम चाहते थे कि सीजन 3 इंतजार के लायक हो। इस बार एक्शन और कहानी दोनों और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इस सीजन में शिकारी खुद शिकार बनता है। श्रीकांत ऐसी चुनौती का सामना करेगा जो उसके मिशन, करियर और परिवार सबको खतरे में डाल देगी। हमें भरोसा है कि 21 नवंबर को दर्शक इस सीजन को पहले से भी ज्यादा पसंद करेंगे।” ‘द फैमिली मैन 3’ का टीजर जून में रिलीज हुआ था। आखिर में एक रहस्यमयी नया किरदार दिखता है, जिसे फैंस ने जयदीप अहलावत बताया। चेहरा छिपा होता है, लेकिन आंखों से पहचान लिया गया। वेब सीरीज द फैमिली मैन गूगल पर ट्रेंड कर रही है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0