धर्मशाला में आज इंडिया टीम करेगी प्रैक्टिस:तीसरे टी-20 मैच से पहले बदला मौसम; आसमान में छाए बादल

Dec 13, 2025 - 14:00
 0
धर्मशाला में आज इंडिया टीम करेगी प्रैक्टिस:तीसरे टी-20 मैच से पहले बदला मौसम; आसमान में छाए बादल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी रविवार को तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम आज प्रैक्टिस करेगी। BCCI द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, इंडिया टीम शाम 7:30 बजे से 10 तक तक अभ्यास करेगी। वहीं, शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे दक्षिण अफ्रीका का नेट सेशन प्रस्तावित था। सूत्रों के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका टीम अभ्यास नहीं करेगी और केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। मैच से पहले बदला मौसम धर्मशाला में मैच से एक दिन पहले मौसम बदला है। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। इससे कल रात ठंड में इजाफा होगा। हालांकि, धर्मशाला में बारिश के आसार नहीं है। मगर सामने नजर आ रही धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हो सकता है। इसी तरह, हिमाचल की ऊंची चोटियों पर भी कल हल्की बर्फबारी का पूर्वानुमान है। इससे मैच के दौरान ठंडी हवाएं चल सकती है जो कि गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। धर्मशाला में दिन का तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात का पारा 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का पूर्वानुमान है। दर्शकों को गर्म कपड़े साथ लाने की सलाह बता दें कि धर्मशाला में शाम सात बजे मैच शुरू होगा और रात 11 बजे तक खत्म होगा। इससे साम के वक्त ठंड रहेगी। ऐसे में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की तरफ से दर्शकों को गर्म कपड़े साथ लाने की सलाह दी गई है। सीरीज में बढ़त के लिए उतरेगी दोनों टीमें इस मैच का रोमांच इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। बीते दिन चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में भारत 51 रन से हार गया था। ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मुकाबला सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम हो गया है। दोनों टीमें बीते शुक्रवार को ही चार्टर प्लेन के माध्यम से चंडीगढ़ से गगल एयरपोर्ट पहुंचे। धर्मशाला स्टेडियम के PHOTOS...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0