अलीगढ़ ने नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे जोश, उत्साह और रंगीन रोशनियों के बीच किया। बुधवार रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, शहर के हर कोने से ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की गूंज सुनाई देने लगी। सर्द मौसम के बावजूद लोगों का उत्साह चरम पर रहा और अलीगढ़ जश्न में सराबोर नजर आया। सेंटर पॉइंट से लेकर रामघाट रोड तक दिखी रौनक सेंटर पॉइंट, रामघाट रोड, क्वार्सी और बन्नादेवी क्षेत्रों में जगह–जगह युवाओं ने नववर्ष का स्वागत किया। हाथों में केक, सिर पर रंगीन कैप और मोबाइल की फ्लैशलाइट के साथ युवाओं ने नए साल की शुरुआत सेल्फी और वीडियो बनाकर की। होटल–रेस्टोरेंट में देर रात तक थिरके युवा शहर के प्रमुख होटल, कैफे और रेस्टोरेंट पूरी तरह फुल रहे। लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट और न्यू ईयर स्पेशल डिनर ने जश्न को और खास बना दिया। परिवारों ने केक काटकर, तो दोस्तों के ग्रुप ने म्यूजिक पर थिरककर नए साल की शुरुआत की। सुरक्षा व्यवस्था रही चाक–चौबंद नववर्ष की रात को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सेंटर पॉइंट समेत प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई। यातायात पुलिस ने देर रात तक मोर्चा संभाले रखा। ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई। मंदिरों में हुई विशेष आरती नए साल की सुबह मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने परिवार, शहर और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कई जगह भंडारे और प्रसाद वितरण भी हुआ। 2026 को लेकर लोगों में नई उम्मीदें और नए संकल्प नजर आए। किसी ने बेहतर स्वास्थ्य का संकल्प लिया, तो किसी ने करियर और पढ़ाई में नई ऊंचाइयों को छूने की बात कही।