नए साल 2026 के स्वागत को लेकर कानपुर शहर में जश्न को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। 31 दिसंबर 2025 की रात को शहर के बड़े होटल, क्लब, रिसॉर्ट और सार्वजनिक स्थानों पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लाइव म्यूजिक, डीजे नाइट, फायरवर्क और काउंटडाउन के साथ लोग पुराने साल को विदाई देने और नए साल का स्वागत करेंगे। अलग अलग रिसार्ट्स में होने वाले आयोजनों के लिए पास की अलग अलग फीस तय की गई है। पास की कीमत 999 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक है। बुकिंग बुक माय शो व अन्य माध्यमों से की जा रही है। कहां-कहां नए साल पर धमाल होगा? एंट्री फीस कितनी है? कपल के लिए कहां ऑफर है? ये जानने के लिए पढ़िए रिपोर्ट... लैंडमार्क में 16 हजार का कपल पास
प्रीमियम सेगमेंट की बात करें तो द लैंडमार्क होटल में होने वाली कॉस्मिक काउंटडाउन पार्टी खास है। यहां भव्य सजावट, शानदार शो और लक्ज़री अनुभव के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। यहां ब्लूज, बालीवुड व ईडीएम नाइट और रॉक शो का आयोजन होगा। इस क्लब में कपल पैकेज की कीमत 16 हजार रुपये तक रखी गई है। इसके अलावा लैंडमार्क में ही बालीवुड बाश 2025 का भी आयोजन होगा। इस रुफटाप पार्टी के पास 2399 से लेकर 6999 रुपए तक है। वाइल्ड न्यू ईयर ईव
कैंट स्थित स्टेटस क्लब में नए साल के स्वागत के लिए COMO into the Wild New Year Eve 2026 का आयोजन होगा। 31 दिसंबर की रात 10 बजे से आयोजित होने वाली पार्टी में ब्लूज, बालीवुड नाइट, ईडीएम नाइट और रॉक बैंड रहेगा। यहां पर एंट्री के लिए आपको 7500 रुपए कीमत की टिकट लेनी होगी। एक विशेष पास की कीमत 10500 रुपए है। 3999 से लेकर 21999 तक के पास
शहर के जाने माने स्टूडियो एक्सओ बार में रात 09.30 बजे जश्न शुरु होगा। यहां NEW YEAR'S EVE BASH XO TURNS VEGAS THE LEKKA SHOW होगा। यहां पर 3999 से लेकर 21999 तक के पास उपलब्ध हैं। आयोजन में डांस परफार्मेंस के साथ कई अलग अलग आयोजनों के साथ नया साल मनाया जाएगा। किंग्सटन रिसॉर्ट में होगा नए साल का जश्न
शहर के प्रमुख आयोजनों में किंग्सटन रिसॉर्ट में होने वाला “CAIRO New Year Bling 2026” खास आकर्षण का केंद्र है। यहां लाइव डीजे, शानदार बुफ़े और ब्लूज़, बॉलीवुड, ईडीएम व रॉक म्यूजिक का तड़का लगाया जाएगा। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर की रात करीब 9 बजे से शुरू होगा, जिसमें प्रवेश के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध हैं, जिनकी फीस लगभग तीन हजार रुपये से शुरू बताई जा रही है। लाइव बैंड के साथ मनेगा नए साल का जश्न
आर्य नगर स्थित द गैंजेज क्लब में New Year Big Bash 2026 के साथ नए साल का स्वागत होगा। यहां लाइव बैंड ‘ट्रिप्पेन जैमर’, फायरवर्क, डांस और खाने-पीने के स्टॉल लगाए जाएंगे। यह आयोजन शाम 8 बजे से शुरू होगा और इसकी शुरुआती फीस 1500 रुपये रखी गई है, जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी इसमें आसानी से शामिल हो सकें। यहां पर कपल पास 3000 व फैमिली पास की कीमत 5000 रुपए है। भांगड़ा और बालीवुड नाइट
एमवीआर ग्रांड होटल साकेत नगर में NEW YEAR BIG BASH 2026 में भांगड़ा और बालीवुड नाइट के साथ नए साल का स्वागत किया जाएगा। यहां रात आठ बजे से आयोजन की शुरुआत होगी। यहां पर पास की कीमत 1999 से लेकर 6999 तक है। डांस के साथ अनलिमिटेड फूड भी
कोकाकोला चौराहे के पास जीटी रोड पर स्थित प्रिस्टीन होटल में नए साल का जश्न बालीवुड नाइट के साथ मनाया जाएगा। यहां पर कपल पास की कीमत 7500 रुपए है। यहां म्यूजिक व डांस के साथ साथ अनलिमिटेड फूड की भी व्यवस्था रहेगी। अरेबियन नाइट से नए साल का स्वागत
एनआरआई सिटी स्थित स्टेला में नए साल के स्वागत के लिए अरेबियन नाइट का आयोजन किया जा रहा है। रात नौ बजे शुरु होने वाले इस आयोजन में डांस के साथ साथ फूड की व्यवस्था भी रहेगी। यहां पर पास की कीमत 2000 से लेकर 5500 रुपए तक है। रॉक नाइट से होगा स्वागत ट्यूलिप गार्डन एंड रिसार्ट रुमा में रात आठ बजे से जश्न की रात नाम के प्रोग्राम का आयोजन होगा। यहां पर आने वालों के लिए रॉक नाइट के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियां की गई हैं। यहां पर पास की कीमत 999 से 2999 तक है।
बच्चों के लिए किड्स जोन बनाया गया
नारामऊ के पास स्थित रॉयल किंग क्लब एंड रिसॉर्ट में भी डीजे पार्टी, लाइव डांस और काउंटडाउन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यहां लाइव डीजे, लाइव बैंड, डांस विथ फ्लोर, फूडिंग और बच्चों के लिए किड्स जोन रहेगा। आयोजकों के अनुसार यहां के टिकट अलग-अलग श्रेणियों में उपलब्ध हैं और लोगों को पहले से बुकिंग कराने की सलाह दी गई है। फ्री में यहां मनाएं नया साल वहीं जो लोग बिना टिकट और शांत माहौल में नया साल मनाना चाहते हैं, उनके लिए फूलबाग, गंगा घाट, अटल घाट और शहर के प्रमुख मॉल जैसे जेड स्क्वायर और रेव मोती मॉल आकर्षण बने हुए हैं। यहां लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताकर नए साल का स्वागत करेंगे। नए साल के जश्न को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस और ट्रैफिक विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों से अपील की गई है कि वे जश्न मनाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करें और नशे में वाहन न चलाएं। कुल मिलाकर, कानपुर में नए साल 2026 के स्वागत को लेकर उत्साह और उल्लास चरम पर है और शहर एक यादगार जश्न के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।