हापुड़ में जिला प्रशासन ने नकली खाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अलग-अलग दो स्थान पर कार्रवाई की। टीम ने लगभग 20 हजार खाली कट्टे बरामद किए हैं।जिसके बाद गोरखधंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। जिले में उर्वरकों की कमी के बाद माफिया सक्रिय हो गए थे। जिला कृषि अधिकारी को अनुदानित यूरिया की कालाबाजारी की सूचना मिली थी। डीएम अभिषेक पांडेय के निर्देश पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश, सीओ जितेंद्र शर्मा और जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई। देर शाम जिला प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गांव दोयमी और मोहल्ला अहाता अग्रसेन में छापेमारी की। टीम को मौके से प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना के तहत यूरिया और डीएपी के हजारों खाली कट्टे मिले। साथ ही कई नामचीन कंपनियों के बीज और कीटनाशकों के खाली बैग भी बरामद हुए। कुल बरामदगी करीब 10 हजार बैग की है। इन खाली बैगों में नकली उर्वरक भरकर प्रदेश के कई जिलों में भेजा जाता था। टीम ने दोयमी में एक दो मंजिला मकान पर छापा मारा। वहां से अली नाम का व्यक्ति मिला। उससे पूछताछ में पता चला कि इन बैगों को प्रदेश के कई जिलों में भेजा जाता है। मौके से बायर कंपनी समेत दस से ज्यादा नामचीन कंपनियों के कीटनाशक बैग बरामद हुए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। SDM इला प्रकाश ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में अवैध धंधा नहीं होने दिया जायेगा।