अमेठी जिले के शिवरतनगंज कोतवाली क्षेत्र के गदूवापुर गांव में नल के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान धारदार हथियार के हमले से एक युवक की आंख बाहर आ गई। घायल युवक को गंभीर हालत में रायबरेली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पीड़ित की पत्नी ज्योति शर्मा ने बताया कि गांव के पड़ोसी ने नल में पानी भरने को लेकर विवाद शुरू किया था। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। ज्योति शर्मा के अनुसार, मारपीट करने वालों में शिवकुमार, बालगोविंद, सुनीता और शालिनी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास मारपीट का वीडियो भी है, जिसमें पति पर धारदार हथियार से हमला किया गया। शिवरतनगंज थाना अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।