नववर्ष से पहले मथुरा में भीषण जाम:प्रमुख मार्गों पर वाहन फंसे, मरीज और आमजन परेशान

Dec 30, 2025 - 01:00
 0
नववर्ष से पहले मथुरा में भीषण जाम:प्रमुख मार्गों पर वाहन फंसे, मरीज और आमजन परेशान
नववर्ष से पहले मथुरा शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर के प्रमुख मार्गों पर पूरे दिन यातायात बाधित रहा और देर रात तक भी हालात सामान्य नहीं हो सके। इस जाम के कारण आमजन और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर मथुरा के नए बस स्टैंड रोड पर जाम की स्थिति अत्यंत गंभीर है, जहां लोग एक-एक घंटे तक अपने वाहनों में फंसे रहने को मजबूर हैं। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यह स्थिति नववर्ष के अवसर पर मथुरा-वृंदावन में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि के कारण उत्पन्न हुई है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे सड़कों पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार जाम को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं, लेकिन वाहनों का अत्यधिक दबाव, अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण और संकरी सड़कें समस्या को और गंभीर बना रही हैं, जिससे स्थिति में खास सुधार नहीं हो पा रहा है। इस भीषण जाम का सबसे अधिक असर मरीजों और आपातकालीन सेवाओं पर पड़ रहा है। जाम में एंबुलेंस तक फंसी हुई नजर आ रही हैं, जिससे मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भारी कठिनाई हो रही है। वहीं, स्थानीय लोगों को भी रोजमर्रा के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। उनका कहना है कि हर साल नववर्ष पर ऐसी ही स्थिति बनती है, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था, बेहतर ट्रैफिक प्लान और अतिक्रमण हटाने जैसे कदम उठाने की मांग की है ताकि शहर को जाम की समस्या से निजात मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0