नवाबगंज में राजमिस्त्री की संदिग्ध मौत:सड़क किनारे मिला शव, नशे का था आदी, परिजनों ने की पहचान

Sep 23, 2025 - 12:00
 0
नवाबगंज में राजमिस्त्री की संदिग्ध मौत:सड़क किनारे मिला शव, नशे का था आदी, परिजनों ने की पहचान
नवाबगंज में एक राजमिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे नवाबगंज अचरा मार्ग पर विनोद पाल के खेत के सामने सड़क किनारे एक शव मिला। खेत पर काम करने वाले लोगों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक की पहचान गांव उम्मरपुर निवासी विमलेश राठौर के रूप में हुई। विमलेश राजमिस्त्री का काम करता था। मौके पर पहुंचे उसके भाई बृजमोहन राठौर ने शव की पहचान की। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय और एसएसआई रामसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृजमोहन के अनुसार, विमलेश अविवाहित था और नशे का आदी था। वह काम के सिलसिले में घर पर बहुत कम आता था। परिवार में उसके तीन भाई बृजमोहन, नन्हे, कमलेश और एक बहन मीरा हैं। विमलेश सबसे छोटा था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0