बांदा में एक नाबालिग की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। हिंदुत्व सुरक्षा सेना ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कोतवाल राममोहन राय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है कि 11 मई 2025 को कोतवाल राममोहन राय ने कोमल प्रसाद शुक्ला के नाबालिग पुत्र आदर्श शुक्ला को प्रताड़ित किया। कोतवाल ने आदर्श का सामाजिक रूप से अपमानित किया और दुर्व्यवहार किया। इस घटना के बाद 25 मई को आदर्श ने आत्महत्या कर ली। दोषी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है हिंदुत्व सुरक्षा सेना ने कोतवाल के निलंबन की मांग की है। संगठन ने स्पष्ट किया है कि यदि दोषी कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वे संवैधानिक तरीके से आंदोलन करेंगे। इस मामले की प्रतिलिपि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को भेजी गई है। स्थानीय जनता में इस घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आत्महत्या के लिए उकसाने और सामाजिक अपमान के आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए।