बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की शिकायत के अनुसार, उनकी 15 वर्षीय पुत्री घर में अकेली थी। माता-पिता के नौकरी पर जाने का फायदा उठाकर गांव का ही मोहम्मद आजाद नाम का व्यक्ति छत के रास्ते घर में घुस आया। आरोपी ने पहले लड़की के हाथ-पैर बांधे और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पिता घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को नग्न अवस्था में बंधा हुआ पाया। पीड़िता ने पूरी घटना के बारे में बताया। पिता जब आरोपी के घर शिकायत करने गए तो उनके साथ मारपीट की गई। आरोपी के परिवार ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी के अनुसार, पीड़ित के प्रार्थना पत्र के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।