नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:कासगंज पुलिस ने कादरगंज रोड से पकड़ा, जेल भेजा

May 17, 2025 - 18:00
 0
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:कासगंज पुलिस ने कादरगंज रोड से पकड़ा, जेल भेजा
कासगंज में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ अरहान खान को कादरगंज रोड स्थित पुराने ईंट भट्ठे के पास से पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना गंजडुंडवारा पुलिस ने यह सफलता हासिल की। आरोपी के खिलाफ थाना गंजडुंडवारा में 17 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था। उस पर धारा 137(2)/87/65(2) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5एम/6 के तहत मामला दर्ज है। आरोपी गंजडुंडवारा के मोहल्ला बरी थोक का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0