नाला खोदकर दुकानों के सामने डाली मिट्टी:लोगों का आवागमन रुका, नानकगंज में पीडब्ल्यूडी की मनमानी

Jul 2, 2025 - 18:00
 0
नाला खोदकर दुकानों के सामने डाली मिट्टी:लोगों का आवागमन रुका, नानकगंज में पीडब्ल्यूडी की मनमानी
हरदोई के नानकगंज झाला क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। मंगलवार को विभाग के कर्मचारी जेसीबी मशीन लेकर वैकल्पिक नाले की खुदाई के लिए पहुंचे। खुदाई से निकली मिट्टी को उन्होंने दुकानों और घरों के सामने ही डाल दिया। इससे क्षेत्र में लोगों का आवागमन पूरी तरह रुक गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्षों से नाले की उचित व्यवस्था नहीं है। बरसात का पानी और घरेलू गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। इससे सड़कें खराब हो गई हैं। पानी भरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं। दुकानदारों ने जब मौके पर मौजूद कर्मचारी से मिट्टी हटाने की मांग की, तो उसने समय का बहाना बनाते हुए काम से इनकार कर दिया। कर्मचारी ने कहा कि पांच बज गए हैं और उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है। स्थानीय निवासियों ने विभाग के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग के अध्यक्ष अभियंता का कहना है कि नाला निर्माण और सड़क का काम चल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और आवागमन सुचारू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0