नेशनल हाइवे पर मिला युवक का शव:घर से नौकरी के लिए निकला था, वाट्सएप से की गई पहचान

Jun 27, 2025 - 15:00
 0
नेशनल हाइवे पर मिला युवक का शव:घर से नौकरी के लिए निकला था, वाट्सएप से की गई पहचान
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। नेशनल हाईवे 9 पर बिजोरा गांव के पास अंडरपास पर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान फतेहपुर बाटुपुरा गांव के 40 वर्षीय ऋषिपाल के रूप में हुई। वह मंगला उर्फ मंगल सिंह का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि ऋषिपाल नौकरी की तलाश में घर से निकला था। गजरौला इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान के अनुसार, मृतक की पहचान वाट्सएप के माध्यम से की गई। मृतक के भाई अमरपाल ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही बृजघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0