सेक्टर 10 में एक फर्नीचर बिजनेस मैन के साथ में साइबर ठगों शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर 22 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित को एक महिला ने मैसेज कर साइड बिजनेस करने की सलाह दी। साथ ही एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ लिया। यहां पर महिला ने पीड़ित को कई दिनों तक शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दिलाई और स्टॉक, ओटीसी, म्यूचुअल फंड व आइपीओ में निवेश करने पर डबल मुनाफा होने की जानकार दी। पीड़ित ने अपने नाम से एक खाता ओपन किया और पहली बार में ही 2 लाख रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर किए। डबल मुनाफा दिखा
ठगों ने कुछ मुनाफे की रकम उन्हें ट्रांसफर भी की और भरोसा होने पर पीड़ित ने कुल 15 बार में 22 लाख 76 हजार 762 रुपए ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित डबल मुनाफा होने पर रुपए निकाले की कोशिश की तो उसे ग्रुप से बाहर कर दिया गया। मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शेयर ट्रेडिंग के लिए ऐप डाउनलोड कराया
पुलिस को धीरपाल सिंह ने बताया कि इसी साल 8 अगस्त को उनके वॉट्सऐप नंबर पर एक सलोनी चौधरी नाम की महिला मैसेज की। पीड़ित से बातचीत कर काम काज के बारे में जानकारी ली। इसके बाद महिला ने उन्हें काम के साथ साइड बिजनेस करने की सलाह दी। साथ ही एक वॉट्सऐप ग्रुप पर जोड़ लिया। वहां से उन्हें शेयर ट्रेडिंग की ट्रेनिंग दी गई। रकम को डबल करने की बात कर पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश करने के लिए राजी कर लिया। साथ ही ठगों ने एक ऐप भी डाउनलोड कराया। जिस पर शेयर बाजार के ट्रेडिंग दिखाई देते थे। टैक्स जमा करने की बात कही
जब उन्होंने 22 लाख रुपए निवेश कर दिए तो उन्हें डबल मुनाफा दिखाई देने लगा। पीड़ित उसे निकालने की कोशिश किए तो उनसे कई प्रकार के टैक्स जमा करने के लिए कहा गया। वहीं पीड़ित ने रुपए नहीं होने की बात कही तो उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया। मामले में साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।