नोएडा में बालकनी से गिरकर युवक की मौत:ऑनलाइन दोस्तों से मिलने सोसाइटी के फ्लैट पर पहुंचा था

Oct 27, 2025 - 00:00
 0
नोएडा में बालकनी से गिरकर युवक की मौत:ऑनलाइन दोस्तों से मिलने सोसाइटी के फ्लैट पर पहुंचा था
नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार सुबह एक युवक की आठवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई। 29 वर्षीय शुभम कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ के हरदुआगंज निवासी शुभम कुमार की दोस्ती एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कुछ लोगों से हुई थी। शनिवार को शुभम सहित सात से आठ युवक ऑनलाइन दोस्तों से मिलने के लिए सोसाइटी के एक फ्लैट में एकत्र हुए थे। यह फ्लैट एक महिला का है, जिसे वह किराए पर देती है। घटना के बाद फ्लैट में मौजूद दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इस संबंध में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना से पहले रात में पांच से छह युवक फ्लैट से निकल गए थे। पुलिस पूरे घटनाक्रम को समझने के लिए फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मृतक के दोस्त जहां इसे आत्महत्या या लापरवाही का मामला बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोग इसे एक हादसा मान रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई । कुछ ही घंटे में वे नोएडा पहुंच गए। अभी तक परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0