नौकायन मार्ग से GDA ने हटाया अतिक्रमण:सड़क किनारे से हटाई गईं 30 से अधिक दुकानें; 2 घंटे तक चला अभियान

Aug 5, 2025 - 03:00
 0
नौकायन मार्ग से GDA ने हटाया अतिक्रमण:सड़क किनारे से हटाई गईं 30 से अधिक दुकानें; 2 घंटे तक चला अभियान
नौकायन रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने सोमवार को अभियान चलाया। लगभग 2 घंटे तक चले इस अभियान में प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर से 30 से अधिक दुकानें तोड़ दीं। इसमें फूड वैन, सड़क किनारे झोपड़ी में चलने वाली दुकानें व गुमटी शामिल हैं। प्राधिकरण की ओर से काफी पहले से सड़क किनारे से दुकानें हटाने को लेकर चेतावनी दी जा रही थी। लेकिन दुकान चलाने वाले वहां से नहीं हटे। जिसके बाद टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। जेमिनी गार्डेनिया के पास कुछ बड़ी गुमटी को खुद ही हटा लेने के लिए संचालकों ने समय मांगा तो टीम ने उन्हें मंगलवार तक का समय दिया है। सर्किट हाउस के पास से शुरू हुआ अभियान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनन्द वर्द्धन के निर्देश पर GDA की टीम ने शाम 4 बजे के बाद अभियान शुरू किया। अभियान की शुरूआत सर्किट हाउस के पास से हुई। इसके बाद नौकायन मुख्य द्वार होते हुए अंदर की ओर नया सवेरा पर अवैध तरीके से लगीं अस्थाई दुकानों, ठेलों को हटवाया गया। दोबारा दुकान लगाने पर कर लेंगे जब्त GDA की टीम ने दुकान चलाने वालों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा वे दुकान लगाते पकड़े गए तो उनकी दुकान व सामान जब्त कर लिया जाएगा। प्राधिकरण की टीम नौकायन होते हुए जेमिनी गार्डेनिया के पास पहुंची। वहां सामने की सड़क के किनारे लगने वाली गुमटी और झोपड़ियों को हटाया गया। कमिश्नर ने दिया था निर्देश जुलाई में कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में संपन्न यातायात संबंधित बैठक में यह विषय उठा था। कमिश्नर ने शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। उन्होंने सड़कों को नो वेंडिंग जोन घोषित करने का निर्देश दिया था। कमिश्नर के निर्देश के बाद प्राधिकरण ने अतिक्रमण के विरोध में अभियान चलाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0