मंगलवार दोपहर मुंबई से फिरोजपुर जा रही पंजाब मेल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12137) के इंजन से धुंआ निकलने लगा। इसके बाद ट्रेन को ललितपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां उसका इंजन बदला गया। इस घटना के कारण ट्रेन 45 मिनट की देरी से झांसी के लिए रवाना हो सकी। यह घटना बीना और ललितपुर स्टेशन के बीच हुई। इंजन से धुंआ निकलते ही ट्रेन के चालक ने तत्काल रेलवे कंट्रोल को इसकी सूचना दी। ट्रेन दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर ललितपुर स्टेशन पहुंची। ललितपुर स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने तुरंत दैलवारा स्टेशन पर खड़े एक अन्य रेल इंजन को मंगवाया। पंजाब मेल के खराब इंजन को हटाकर नया इंजन लगाया गया। इस प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का समय लगा, जिसके बाद ट्रेन को झांसी की ओर रवाना किया गया।झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पंजाब मेल ट्रेन का इंजन फेल हो गया था, जिसे बदलने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।