एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के नगला तुला गांव में पड़ोसियों द्वारा मां और बेटे को पीटने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता प्रीती पत्नी जुगेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर थी। इस दौरान कुछ पड़ोसी लाठी-डंडे लेकर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए उनके बेटे विवेक को भी नहीं बख्शा। मारपीट में मां-बेटे दोनों को चोटें आई हैं। 5 तस्वीरें देखिए... मारहरा थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में सुरजीत पुत्र अनूप, सोनू यादव पुत्र अनूप, अंकित पुत्र मुकेश, लोकेंद्र पुत्र उमेश, शरद यादव पुत्र साहब सिंह, सुरजीत की पत्नी और अंकित यादव की पत्नी शामिल हैं। थाना प्रभारी मुकुल कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।