शुद्धता की गारंटी देने वाले पतंजलि और अमूल के खाद्य पदार्थ भी जांच में अधोमानक पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने पतंजलि के सीएंडएफ से तेल का नमूना और गोलघर से अमूल के वाहन से दही का नमूना लेकर जांच के लिए लैब भेजा था। इसकी रिपोर्ट आ गई है। दोनों नमूने अधोमानक मिले हैं। जिन व्यापारियों के यहां से नमूने लिए गए हैं, उन्हें नोटिस भेजा गया है। एक महीने के भीतर उनसे जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर वाद दायर कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पतंजलि व अमूल, दोनों कंपनियों की ओर से शुद्धता की गारंटी दी जाती है। लोग आंख मूंदकर इन कंपनियों के प्रोडक्ट पर विश्वास भी करते हैं। लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से कराई गई जांच की रिपोर्ट लोगों की आंख खोलने वाली है। संदेह होने पर ये नमूने लिए गए थे। लैब से जब रिपोर्ट आयी तो ये अधोमानक पाए गए। 1260 लीटर तेल जब्त कर लिया था नमूना
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 29 अप्रैल 2025 को बेलीपार क्षेत्र के चनऊ उर्फ बेतउवा स्थित पतंजलि के सीएंडएफ संचालक के यहां से 1260 लीटर तेल जब्त किया था। यहीं से नमूना लिया गया था। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पतंजलि के सीएंडएफ गोदाम तेजस्वी ट्रेडर्स पर छापा मारकर 1260 लीटर रिफाइन, सोयाबीन व पाम आयल जब्त किया था।
यह तेल टूटे या दबे टिन में था। टिन से निकालकर इनको प्लास्टिक के बड़े ड्रम में एकत्र किया गया था। गोदाम से मधु, हल्दी, धनिया व मसाला का नमूना भी लिया था। जांच में तेल का नमूना फेल हो गया।
इसी तरह सितंबर में गोलघर में अमूल के खाद्य पदार्थ लेकर जा रहे वाहन को रोककर चेक किया गया। इसमें से दही का नमूना लिया गया था। रिपोर्ट आयी तो यह भी फेल हो गया। दही अधोमानक पायी गई। सहायक आयुक्त ने बताया कि रिपोर्ट में नमूना फेल होने की जानकारी पतंजलि के सीएंडएफ संचालक व अमूल की दही का नमूना फूल होने की जानकारी संबंधित दुकानदार को देकर जवाब मांगा गया है। उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।