लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का मामला नया मोड़ ले रहा है। मृतक राजेश कुमार वर्मा उर्फ बबलू की पत्नी कीर्ति वर्मा ने डीसीपी उत्तर को शिकायत दी है। उन्होंने पति की मौत को हत्या बताया है। घटना 9 मई की सुबह की है। महोना-किशुनपुर रोड पर एक नीम के पेड़ पर अंगौछे से राजेश का शव लटका मिला था। कीर्ति का आरोप है कि महोना के प्रमोद और नारेंद्र ने उनके पति की हत्या की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे आत्महत्या का रूप दे रही है। महिला के पास वीडियो कीर्ति ने इटौंजा थाना प्रभारी और महोना चौकी प्रभारी को भी इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि उनके पति आत्महत्या नहीं कर सकते। यह प्रॉपर्टी विवाद के कारण की गई हत्या है। पिछले साल आरोपियों से महोना चौराहे पर मारपीट भी हुई थी, जिसका वीडियो उनके पास मौजूद है। बच्चों की सुरक्षा की मांग कीर्ति ने अपने और तीन बच्चों की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि पति की हत्या के बाद उन्हें अपनी और बच्चों की जान का खतरा है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।