पति ने बिना तलाक दिए की तीसरी शादी:एटा में दूसरी पत्नी ने दी शिकायत, बोली- 2020 में मेरी हुई थी शादी

Jun 9, 2025 - 21:00
 0
पति ने बिना तलाक दिए की तीसरी शादी:एटा में दूसरी पत्नी ने दी शिकायत, बोली- 2020 में मेरी हुई थी शादी
एटा जिले में एक महिला ने अपने पति पर धोखाधड़ी, झूठ और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली नगर पहुंची पीड़िता उपासना ने बताया कि उसके पति सुखबीर ने उसे बताए बिना तीसरी शादी कर ली है, जबकि उनकी दूसरी शादी अभी कानूनी रूप से कायम है। महिला ने तीसरी शादी का निमंत्रण पत्र भी पुलिस को सौंपा है। दूसरी पत्नी होने का दावा उपासना, पुत्री सुरेंद्र राजपूत निवासी नगला जमालपुर ने बताया कि उसकी शादी 18 मई 2020 को सुखबीर से हुई थी। सुखबीर ने खुद को नोएडा के कॉल सेंटर में कार्यरत सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया था और कहा था कि उसके पास 18 बीघा जमीन है। लेकिन शादी के बाद वह उसे साथ नहीं ले गया, जिससे उपासना को शक हुआ और विवाद शुरू हो गया। तीसरी शादी का आरोप, कार्ड भी सौंपा उपासना ने बताया कि सुखबीर ने 3 जून 2025 को संतोषी नामक महिला (निवासी इंद्रपुर मोहम्मदाबाद) से तीसरी शादी कर ली है। इसकी जानकारी मिलने पर उपासना ने पुलिस से शिकायत की और शादी का कार्ड भी साक्ष्य के रूप में सौंपा। पीड़िता के अनुसार, सुखबीर की पहली पत्नी अनीता (निवासी जमालपुर) थी, जिसकी 2016 में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उपासना का आरोप है कि सुखबीर ने खुद बताया था कि उसने अनीता को जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला था। परिवार का आरोप, कोर्ट में मामला विचाराधीन उपासना के भाई योगेश ने बताया कि आरोपी सुखबीर मैनपुरी जिले के नगला छिद्दू का निवासी है, और एटा के वनगांव में मकान भी खरीदा है। पहली शादी 2016 में अनीता से हुई थी जिससे एक बेटी दृष्टा है, दूसरी शादी 2020 में उपासना से, और अब तीसरी शादी संतोषी से 3 जून 2025 को कर चुका है। कोतवाली नगर प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि महिला शिकायत लेकर आई थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी मूल रूप से कुरावली (मैनपुरी) का रहने वाला है, लेकिन उसने एटा में भी संपत्ति खरीदी है। मामले की उचित जांच के लिए महिला को जसरथपुर थाने से संपर्क करने की सलाह दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0