इटावा थाना पछायगांव क्षेत्र के मढ़िया करीलगढ़ गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के चलते 38 वर्षीय युवक जितेंद्र ने पत्नी के दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजनों के अनुसार, जितेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शुक्रवार शाम वह घर पर अकेला था। उसकी पत्नी रेखा राशन लेने बाहर गई थी, जबकि तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी बीच जितेंद्र ने कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर पंखे से झूल गया। कुछ देर बाद जब पत्नी घर लौटी, तो पति को फांसी पर लटका देख चीख पड़ी। परिजन और ग्रामीण तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शराब के कारण बढ़ा विवाद
मृतक के बड़े भाई अभिलाष कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जितेंद्र और उसकी पत्नी ग्वालियर गए थे, जहां से शुक्रवार को ही लौटे थे। घर लौटने के बाद आपसी कहासुनी हुई। बताया गया कि जितेंद्र ने शराब पी रखी थी, जिससे विवाद और बढ़ गया। इससे पहले भी वह आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। पत्नी करती थी टोका-टाकी
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी तरह की मारपीट नहीं हुई थी। शराब की लत के कारण जितेंद्र की पत्नी अक्सर उसे टोका करती थी। संभवतः इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।