बाराबंकी में एक शादीशुदा व्यक्ति की दूसरी शादी की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने पहली पत्नी की शिकायत पर आरोपी को हिरासत में ले लिया। रामकेश की पहली शादी 2020 में सरिता देवी से हुई थी। शादी के बाद दो-तीन साल तक दोनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रहा। 2023 से रामकेश ने सरिता को परेशान करना शुरू कर दिया। सरिता ने इस मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर किया। जो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में विचाराधीन है। 24 मई को रामकेश की दूसरी शादी टिकैत नगर के भुड़वा गांव में मानसी से होनी थी। सरिता को जब इसकी जानकारी मिली, तो उसने बदोसराय कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रात 9:30 बजे रामकेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस कर रही मामले की जांच दूसरी तरफ, दुल्हन मानसी और उनका परिवार बारात का इंतजार करते रहे। रात 11 बजे तक जब बारात नहीं पहुंची, तब पता चला कि दूल्हे को पुलिस ने पकड़ लिया है। मानसी के पिता शिवनाथ ने बताया कि उन्हें न केवल मान-सम्मान की ठेस पहुंची है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ है। उन्होंने दहेज का सामान और बारातियों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रखी थी। बिचौलिए ने उन्हें रामकेश के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी नहीं दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।