पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दी जान:कन्नौज में खाने को लेकर हुआ था झगड़ा, दुकान में फांसी लगाई

Jun 25, 2025 - 12:00
 0
पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दी जान:कन्नौज में खाने को लेकर हुआ था झगड़ा, दुकान में फांसी लगाई
कन्नौज में पत्नी से झगड़ा होने पर एक युवक ने रात के वक्त दुकान में फांसी लगा ली। सुबह ग्रामीणों ने दुकान का गेट खुला देखा तो परिजनों को मामले की सूचना दी। यहां पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना ठठिया थाना क्षेत्र के पलटेपुरवा गांव की है। जहां के रहने वाले उड़ान सिंह के 32 वर्षीय बेटे का शव दुकान के अंदर फांसी पर लटका मिला। बताया गया कि बीती शाम वह घर पर था, तभी खाने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। नोकझोंक होने के बाद वह गुस्से में घर से निकल कर दुकान पर चला गया। जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही ठठिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई। 7 साल पहले हुई थी शादी दीपू यादव की शादी 7 साल पहले कानपुर जिले के बिधनू गांव की रहने वाली शांति देवी के साथ हुई थी। दीपू और शांति की 4 साल की एक बेटी भी है। बताया गया कि शांति देवी का झगड़ा अक्सर पति व सास-ससुर से होता रहता है। जिस कारण सास-ससुर अलग मकान में रहने लगे थे। इसके बाद भी पति से अक्सर वह झगड़ती रहती थी, जिस कारण दीपू परेशान रहता था और गुस्से में रात के वक्त दुकान पर ही लेट जाता था, जोकि घर से करीब 100 कदम की दूरी पर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0