मैनपुरी में घिरोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मंगली में 24 वर्षीय विपिन कुमार ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना पत्नी से विवाद के बाद हुई। विपिन की शादी चार साल पहले हुई थी। पत्नी कीर्ति से विवाद के चलते वह मायके चली गई थी। कीर्ति ने ससुराल वालों के खिलाफ परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसकी सुनवाई जारी थी। विपिन ने अपने घर के कमरे में रस्सी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलने पर घिरोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने विपिन के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मैनपुरी भेज दिया गया है। मृतक विपिन के दो भाई हैं, जिनमें से एक का नाम ठाकुर दास है। विपिन का एक लगभग चार वर्षीय बेटा भी है। इस घटना के बाद से परिजनों में गहरा शोक है।