हरदोई में राष्ट्रीय किसान मंच ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। मंच के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही शहीद हुए नागरिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता और पुनर्वास की मांग भी रखी गई। मंच ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी राष्ट्रीय रणनीति बनाने की अपील की। प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार बाबा ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार के हर कदम में मंच का समर्थन रहेगा। जिलाध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा कि देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।कार्यक्रम में मंच के वरिष्ठ सदस्य रामकृष्ण वर्मा, शारदा सिंह, गया दीन गौतम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।