सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने बीती रात अमृतसर पर मिसाइल अटैक कर दिया। इस दावे को साबित करने के लिए कई पाकिस्तानी यूजर्स अलग-अलग वीडियो शेयर कर रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानिए क्या है इनका सच... पहला वीडियो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खड़े ट्रक के पास एक जोरदार धमाका होता है। धमाके से आग का बढ़ा गुबार उठता है। पाकिस्तानी यूजर्स इसे अमृतसर का बताकर शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- अमृतसर से लाइव वीडियो। (अर्काइव) वीडियो का सच... मुंबई के धारावी का यह वीडियो 24 मार्च 2025 का है। जब गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे से जुड़ी खबर और अन्य वीडियो हमें कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले। खबर का लिंक... साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। दूसरा वीडियो शहरी इलाकों में धमाकों का यह वीडियो पाकिस्तान के एक X अकाउंट ने अमृतसर का बताकर शेयर किया। यूजर ने लिखा- पाकिस्तान ने अमृतसर में सैन्य अड्डे पर हमला किया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। (अर्काइव) वीडियो का सच... यह वीडियो De La Fuente.नाम के X यूजर ने 2 मार्च 2024 को शेयर किया था। यूजर ने अपने पोस्ट में ये वीडियो टेक्सास में लगी आग का बताया था। पोस्ट का लिंक... (अर्काइव) साफ है कि इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भी गलत है। यह वीडियो मार्च 2024 का है। तीसरा वीडियो धमाके का यह वीडियो पहले भी अलग-अलग दावों के साथ वायरल हो चुका है। अब पाकिस्तानी यूजर्स इसे अमृतसर एयरबेस का बताकर शेयर कर रहे हैं। (अर्काइव) वीडियो का सच... यह वीडियो काबुल न्यूज नाम के एक्स हैंडल ने 23 अक्टूबर 2023 को शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में उर्दू भाषा में लिखा है- इजराइल ने कल रात गाजा पर बमबारी तेज कर दी। फिलिस्तीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल रात की बमबारी में महिलाओं और बच्चों समेत 400 लोगों की मौत हुई और सैकड़ों लोग अभी भी ढही हुई इमारतों के नीचे फंसे हुए हैं। पोस्ट का लिंक... साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। ------------------------ पाकिस्तान का झूठा दावा- भारत के फाइटर जेट मार गिराए: साबित करने के लिए शेयर किए FAKE फोटो-वीडियो; जानिए इनका सच भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बोखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया है कि उसने भारत के 5 फाइटर जेट मार गिराए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी यही बात संसद में कही है। अपना प्रोपगेंडा साबित करने के लिए पाकिस्तानी यूजर्स सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं। भास्कर फैक्ट चेक में जानते हैं क्या है इनकी सच्चाई। पढ़ें पूरी खबर...