पाकिस्तान पर स्ट्राइक का IPL में असर नहीं:शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को कोलकाता में फाइनल; अभी 18 मैच बाकी

May 7, 2025 - 18:00
 0
पाकिस्तान पर स्ट्राइक का IPL में असर नहीं:शेड्यूल के मुताबिक 25 मई को कोलकाता में फाइनल; अभी 18 मैच बाकी
भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन सिंदूर' करके लिया है। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर में बने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट सामान्य रूप से जारी रहेगा। सीजन में आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट 22 मार्च से खेला जा रहा है। इस सीजन 74 मैच खेले जाने हैं। इनमें से मंगलवार तक 56 मैच खेले जा चुके हैं। अब फाइनल सहित 18 मैच बचे हुए हैं। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है। पहलगाम अटैक में 26 टूरिस्ट मारे गए पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक भी था। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। IPL के मैच चार बार देश से बाहर खेले गए हैं IPL 2007 से चल रहा है। अब तक चार बार इसका आयोजन देश से बाहर हुआ है। इस साल IPL का 18वां सीजन है। ------------------------------------ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL का गणित मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंचा गुजरात:आज कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा सकती है चेन्नई; सूर्या के पास ऑरेंज कैप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में 56 मैच खत्म होने के बाद 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी हैं। प्लेऑफ की रेस में 7 टीमें हैं। मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस नतीजे से GT टॉप पर पहुंच गई, वहीं MI चौथे नंबर पर खिसक गई। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0