पाकिस्तान नेशनल गेम्स में कराची के KPT स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल के बाद पाकिस्तान आर्मी और वॉटर एंड फुटबॉल विभाग (WAPDA) की टीमों के बीच जोरदार मारपीट हो गई। कई खिलाड़ी और अधिकारी इसमें घायल हुए। मैच लाइव दिखाया जा रहा था, इसलिए पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। इस घटना पर पाकिस्तान फुटबॉल फेडरेशन (PFF) और पाकिस्तान ओलिंपिक एसोसिएशन (POA) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। नेशनल गेम्स का आयोजन POA के तहत होता है, इसलिए दोनों संस्थाएं मामले की पड़ताल करेंगी। विवाद कैसे शुरू हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी टीम की नजदीकी जीत के बाद उनके जश्न पर WAPDA खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई। दोनों टीमों के खिलाड़ी आमने-सामने आए और बात जल्दी ही धक्का-मुक्की से बढ़कर मारपीट में बदल गई। कुछ अधिकारी भी लड़ाई में शामिल हो गए। वायरल वीडियो में दिखा कि WAPDA के कुछ खिलाड़ी रेफरी का पीछा करते हुए उसके ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए और वहां उसकी पिटाई भी की। बाद में अन्य खिलाड़ियों और अधिकारियों ने रेफरी को बचाया।
पेनल्टी किक से भड़का गुस्सा
WAPDA खिलाड़ियों की नाराजगी की असली वजह वह पेनल्टी किक थी, जो रेफरी ने आर्मी टीम को दी। इसी फैसले की वजह से आर्मी ने मैच जीता और मैच खत्म होते ही तनाव बढ़ गया। PFF का बयान
PFF ने कहा कि घटना पर गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। जांच के बाद जिस भी खिलाड़ी या अधिकारी को झड़प में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। WAPDA क्या है?
WAPDA का फुल फॉर्म वॉटर एंड पावर डेवलमेंट ऑथरिटी है। इसी संस्था के नाम पर बनी WAPDA फुटबॉल टीम पाकिस्तान की घरेलू लीगों (जैसे-पाकिस्तान प्रीमियर लीग) में खेलती है, और इसका बेस लाहौर में है। ---------------
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...
रोहित-कोहली का A+ ग्रेड खतरे में 22 दिसंबर को होने वाली BCCI की मीटिंग में खिलाड़ियों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सबसे बड़ा मुद्दा होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली A+ ग्रेड में हैं, लेकिन उनका टॉप ग्रेड से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...