पीएनबी कैशियर ने बुजुर्ग महिला को दिए कटे-फटे नोट:विरोध करने पर खिड़की पटकी, कांच से हाथ में आई चोट

Sep 16, 2025 - 18:00
 0
पीएनबी कैशियर ने बुजुर्ग महिला को दिए कटे-फटे नोट:विरोध करने पर खिड़की पटकी, कांच से हाथ में आई चोट
शामली में थाना भवन क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में एक बुजुर्ग महिला के साथ कैशियर द्वारा दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। रायपुर गांव की 70 वर्षीय रामबीरा मंगलवार को अपने पुत्र विकास के साथ पेंशन निकालने बैंक पहुंची थी। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की कैशियर ने उन्हें कटे-फटे नोट दे दिए। महिला ने जब नोट बदलने की बात कही तो कैशियर ने गुस्से में खिड़की को जोर से बंद कर दिया। इस दौरान टूटे कांच से महिला का हाथ जख्मी हो गया।पीड़िता के पुत्र विकास ने जब इस मामले में शाखा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार से शिकायत की, तो उन्होंने भी कैशियर का पक्ष लेते हुए पीड़ित परिवार पर ही आरोप लगाए। घटना के समय बैंक में मौजूद 6 लोग भी महिला के पक्ष में गवाही देने थाने पहुंचे। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0