प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 10 सितम्बर को अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-05, उपजोन-5ए क्षेत्र में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। यह कार्यवाही जोनल अधिकारी के नेतृत्व में बदरा सोनौटी रोड के पश्चिम स्थित पुरेन्दर आश्रम के पास संचालित की गई जहाँ लगभग 20 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। यह प्लाटिंग स्थानीय व्यक्तियों—आर.आर. मिश्रा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, परशुराम त्रिपाठी, धर्मेन्द्र पाल, भरत पाठक, प्रखर शुक्ला और अन्य लोगों द्वारा की जा रही थी। बिना स्वीकृति के जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में विभाजित कर बेचे जाने की प्रक्रिया पर पीडीए ने रोक लगाई और तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस प्लाटिंग से न केवल शहरी विकास योजनाओं को नुकसान पहुँच रहा था बल्कि खरीदारों को भी धोखे में डालकर अवैध रूप से भूखंड परोसने की कोशिश की जा रही थी। ध्वस्तीकरण कार्यवाही में जोनल अधिकारी के साथ अवर अभियंता श्याम कृष्ण राय, सुपरवाइजर, पीडीए की प्रवर्तन टीम और थाना झूसी की पुलिस बल भी मौजूद रही। पूरी कार्रवाई प्रशासन के सख्त रुख और सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। पीडीए ने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन कर किए जा रहे किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर के विभिन्न इलाकों में निरंतर निरीक्षण जारी है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।