पीलीभीत के जहानाबाद थाने में एक विवाहिता ने अपने पति समेत सात ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया गया। शरीफगंज निवासी जयंती पुत्री भगवान दास ने बताया कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व बरेली के मोहल्ला कटरा चांद खां निवासी विशाल पुत्र महेश से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उससे पांच लाख रुपये नकद और एक कार की मांग कर रहे थे। जयंती के अनुसार, दहेज न देने पर 25 मार्च 2025 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पीड़िता ने अपने भरण-पोषण के लिए न्यायालय में मुकदमा भी दायर किया है। मुकदमे की जानकारी होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने जयंती की तहरीर के आधार पर पति विशाल, ससुर महेश, सास शशि, ननद मोना, देवर सौरभ, विपिन और राजवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष प्रदीप विश्नोई ने मामले की जानकारी दी है।