पीलीभीत के बीसलपुर में बारह पत्थर चौराहे पर चोर ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। यह चौराहा पीलीभीत-बीसलपुर मुख्य हाईवे पर स्थित है। चोर ने सबसे पहले पान की दुकान से 2 हजार रुपए का सामान चुराया। इसके बाद पप्पू बैटरी सर्विस की दुकान से दो बैटरी चोरी कीं। चोर ने जनसेवा केंद्र का ताला भी तोड़ा, लेकिन वहां से कुछ चुरा नहीं पाया। जनसेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की पूरी करतूत कैद हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस चौराहे पर रात में पुलिस पिकेट तैनात रहती है। इसके बावजूद चोर ने वारदात को अंजाम दिया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूरा मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का है। बीसलपुर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला का कहना है, कि मामला संज्ञान में आया है,जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।