पीलीभीत के बीसलपुर नगर में लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला रामनगर कॉलोनी का है, जहां बुधवार दोपहर एक महिला के कान से कुंडल नोचकर एक युवक फरार हो गया। यह पूरी वारदात मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रामनगर कॉलोनी निवासी राजाराम की बहन नंद रानी (55) बरेली के अमीननगर की रहने वाली हैं। वे अपनी बीमारी का इलाज कराने बीसलपुर स्थित मायके आई थीं। बुधवार दोपहर वह अपनी ननद तारावती के साथ एक चिकित्सक के क्लिनिक से दवा लेकर घर लौट रही थीं। जैसे ही दोनों महिलाएं मोहल्ले के वृद्धाश्रम के पास एक गली में पहुंचीं, पीछे से आए एक युवक ने अचानक नंद रानी के दोनों कानों से सोने के कुंडल नोच लिए और मौके से फरार हो गया। महिला और उनकी ननद ने शोर मचाते हुए आरोपी का पीछा किया, लेकिन वह गली के रास्ते भाग निकला। सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में तलाशी की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। बाद में मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की हरकत कैद मिली। पीड़िता नंद रानी ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है।