पीलीभीत में माला नदी में डूबकर युवक की मौत:गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी, भैंस नहलाने समय डूबा

Sep 5, 2025 - 00:00
 0
पीलीभीत में माला नदी में डूबकर युवक की मौत:गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी, भैंस नहलाने समय डूबा
पीलीभीत के दियोरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को रामनगर गांव के संजीव कुमार (21) भैंस को नहलाते समय माला नदी में डूब गए। घटना सुबह करीब 10 बजे की है। संजीव अपनी भैंस को नहलाने के लिए गांव से कुछ दूर स्थित माला नदी गए थे। भैंस को नहलाने के बाद वह खुद नहाने लगे। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए और तेज धारा में बह गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने संजीव को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी की तेज धारा के कारण वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही थाना दियोरिया प्रभारी निरीक्षक दिगम्बर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोरों की टीम को बुलाया। गोताखोरों की टीम 8 घंटे से लगातार नदी में खोजबीन कर रही है। लेकिन देर रात तक युवक का कोई पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी के अनुसार टीम जल्द से जल्द लापता युवक को ढूंढने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल जगतपुर इलाके में स्थित है। यहां नदी का बहाव तेज और गहराई अधिक रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में नदी में उतरना खतरनाक है। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग नदी किनारे जमा हैं। पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि तलाश अभियान जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0