पीलीभीत में सड़क पार कर खेतों में जाता दिखा बाघ:किसान परेशान; वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग

Jul 5, 2025 - 18:00
 0
पीलीभीत में सड़क पार कर खेतों में जाता दिखा बाघ:किसान परेशान; वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ अब गांवों और खेतों तक पहुंच रहे हैं। शनिवार को अमरिया क्षेत्र के रामपुर बौरख गांव के पास खेतों में एक बाघ दिखाई दिया। बाघ को देखकर राहगीर रुक गए और लोगों ने फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। इससे पहले न्यूरिया, बरखेड़ा और घुंघचाई इलाके में भी बाघ देखे जा चुके हैं। बाघों की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसानों के लिए खेतों में जाना जोखिम भरा हो गया है। फसल कटाई का समय होने के बावजूद किसान खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। रामपुर बौरख के किसानों का कहना है कि खेत में जाए तो जान का खतरा है। न जाए तो भूखे से मरने की नौबत आ जाएगी। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। सामाजिक वानिकी के डीएफओ भरत कुमार ने बताया कि बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया है। वन विभाग की टीम स्थिति पर नजर रख रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0