पीलीभीत में 15 साल से चल रहा फर्जी क्लीनिक सील:बिना डिग्री और पंजीकरण के डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज

Sep 24, 2025 - 18:00
 0
पीलीभीत में 15 साल से चल रहा फर्जी क्लीनिक सील:बिना डिग्री और पंजीकरण के डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग और राजस्व टीम ने एक फर्जी क्लीनिक को सील कर दिया। भगौतीपुर रोड पर श्रीपाल नामक व्यक्ति पिछले 15 साल से यह क्लीनिक चला रहा था। जांच में सामने आया कि श्रीपाल के पास न तो कोई चिकित्सीय डिग्री थी और न ही क्लीनिक संचालन के वैध दस्तावेज। बरखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. लोकेश गंगवार और तहसीलदार बीसलपुर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस क्लीनिक की शिकायत कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, श्रीपाल खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज करता था। कई बार गलत इलाज से लोगों को परेशानी भी हुई। सीएमओ आलोक कुमार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। जब टीम क्लीनिक पहुंची तो वहां मरीज मौजूद थे। श्रीपाल डिग्री और पंजीकरण से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद क्लीनिक को तुरंत सील कर दिया गया। सीएमओ आलोक कुमार ने कहा कि बिना डिग्री और पंजीकरण के चिकित्सा करना अवैध है। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चल रहा है। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई पर संतोष जताया। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत डॉक्टरों और सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0