लखनऊ में पहली मोहर्रम के जुलूस के चलते आज सात बजे से पुराने लखनऊ में रूट डायवर्जन किया गया है।
जुलूस बड़ा इमामबाड़ा से शुरू होकर रूमीगेट, घंटाघर, शीशमहल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल, छोटा इमामबाड़ा होते हुए निकलेगा।
यातायात पुलिस के मुताबिक इसके चलते पुराने लखनऊ की तरफ आने वाले मार्गों पर रूट डायवर्जन जुलूस समाप्त होने तक लागू रहेगा।
वहीं पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन