पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, लूट का आरोपी घायल:उन्नाव में पैर में लगी गोली, तमंचा-नकदी बरामद

Oct 4, 2025 - 21:00
 0
पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, लूट का आरोपी घायल:उन्नाव में पैर में लगी गोली, तमंचा-नकदी बरामद
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। ताजपुर रेलवे अंडरपास के पास हुई इस मुठभेड़ में लूट का एक आरोपी आकाश गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया। संदिग्ध ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली आकाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और नकद रुपए बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि बरामद नकदी बांगरमऊ कस्बे में हाल ही में हुई लूट की वारदात से संबंधित है। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम और बांगरमऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट में शामिल आरोपी ताजपुर रेलवे अंडरपास के पास मौजूद है। टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर दिया। एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी आकाश पर लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने हाल ही में अपने साथियों के साथ मिलकर बांगरमऊ कस्बे में एक व्यापारी से 76 हजार रुपये लूटे थे। घायल बदमाश के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। एसपी ने यह भी बताया कि उन्नाव पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0