पूरनपुर में बस खाई में पलटी, 7 लोग घायल:शिमला से नेपाल जा रही थी बस, 65 यात्री सवार थे, जिला अस्पताल रेफर

Oct 17, 2025 - 09:00
 0
पूरनपुर में बस खाई में पलटी, 7 लोग घायल:शिमला से नेपाल जा रही थी बस, 65 यात्री सवार थे, जिला अस्पताल रेफर
पीलीभीत के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में कुरैया मोड़ पर शुक्रवार तड़के एक बस खाई में गिर गई। शिमला से नेपाल जा रही इस बस में सवार सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को हल्की चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार, बस हिमाचल प्रदेश के शिमला से नेपाल जा रही थी। इसमें करीब 65 प्रवासी मजदूर सवार थे, जो काम के बाद अपने वतन लौट रहे थे। शुक्रवार तड़के लगभग 3:30 बजे कुरैया मोड़ के पास चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सात मजदूरों की पहचान अमर, अली कुमार, चैत्र बहादुर, एन बहादुर, भारत कुमार, पारस धामी और संदीप रावत के रूप में हुई है। ये सभी नेपाल के निवासी हैं। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सेहरामऊ थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने बस को खाई से निकालने की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुरैया मोड़ तीखा है और रात में दृश्यता कम होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और स्थितियों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0