सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज की नई बस्ती में शुक्रवार को सूरज नाम का व्यक्ति तलवार लेकर भाजपा के पूर्व सभासद संजय गुप्ता के घर में घुस गया। घटना का कारण एक दिन पहले का विवाद था। सूरज केसरी संजय गुप्ता की दुकान पर सामान लेने आया था। वहां पुरानी रंजिश को लेकर उसने गालियां दीं और हाथापाई की। संजय गुप्ता ने इसकी शिकायत रॉबर्ट्सगंज पुलिस चौकी में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगले दिन सुबह, जब संजय गुप्ता भाजपा जिला कार्यालय में झंडा रोहण कार्यक्रम में गए हुए थे, सूरज केसरी तलवार लेकर उनके घर पहुंच गया। वह घर में मौजूद संजय की मां से उनके बारे में पूछताछ करने लगा। घबराए परिवार ने संजय को फोन कर सूचना दी। संजय ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी तलवार फेंककर भाग गया। पुलिस ने तलवार जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। इस संबंध में रॉबर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने बताया मामले का संज्ञान तत्काल लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।