अछल्दा थाना क्षेत्र के बंशी गांव निवासी 44 वर्षीय कृष्णा उर्फ किशमेश पुत्र सुमित नारायन की शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उन्हें एक निजी वाहन से सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ललित मोहन ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के चचेरे भाई संजीव कुमार ने बताया कि बीती रात अचानक उनके पेट में दर्द उठा। रात अधिक होने के कारण सुबह उन्हें निजी वाहन से सीएचसी अछल्दा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि, तब तक परिजन शव को लिखित अनुमति के साथ अपने घर ले जा चुके थे। बाद में गांव पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की 65 वर्षीय वृद्ध मां, पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। वह अपनी मां का इकलौता बेटा था। इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर से मिली सूचना के आधार पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया गया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।