फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना में चार बच्चे घायल हो गए। टड़ा नगला निवासी आमरीन (13), पड़ोसी जोया (13), सैफ (10) और अफजल (8) रविवार शाम को गांव में दरौरा मार्ग पर बकरी चरा रहे थे। बारिश शुरू होने पर चारों बच्चे सड़क किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद दरौरा निवासी बाइक चालक ने जिम्मेदारी दिखाते हुए एम्बुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। चिकित्सकों ने सभी घायल बच्चों का उपचार किया। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है। फिलहाल बच्चों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।