श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। दरअसल एकघरवा सुखलाल पुरवा की 37 वर्षीय ननका देवी बीते शनिवार को परिवार मे बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई थी। वहीं काफी देर बाद जब महिला वापस नहीं लौटी तो परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। वहीं आज रविवार को गांव के बाहर गन्ने के खेत में कुछ लोगों ने एक पेड़ से महिला का शव लटका देखा। सूचना मिलते ही परिवार के साथ गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं कोतवाली भिनगा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण साक्ष्य मौके से जुटाए हैं। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की पहचान शोभाराम की पत्नी ननका देवी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। महिला घर से कहां गई, गन्ने के खेत तक कैसे पहुंची और घटना के पीछे क्या कारण रहे, इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है।