पैसे मांगने पर मजदूर को पिता-पुत्र ने पीटा:आगरा के ईदगाह की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Sep 9, 2025 - 12:00
 0
पैसे मांगने पर मजदूर को पिता-पुत्र ने पीटा:आगरा के ईदगाह की घटना, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आगरा में एक मजदूर के साथ मजदूरी के पैसे मांगने पर मार पीट की गई है। पिता-पुत्र ने मजदूर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसका वीडियो बनाकर एक राहगीर ने सोशल मीडिया पर डाला। पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। घटना थाना रकाबगंज के ईदगाह कटघर का है। थाना रकाबगंज के ईदगाह कटघर क्षेत्र के एक ढाबा में एक मजदूर काम करता है। पिछले कई दिनों से वो छुट्टी मांग रहा था। साथ ही घर जाने के पैसे मांग रहा था। सोमवार रात मजदूर ने ढाबा संचालक से अपने मजदूरी के फिर से पैसे मांगे। इस पर आरोप है कि ढाबा मालिक ने उसके साथ मारपीट की। पैसे देने से मना कर दिया। मारपीट के दौरान हाथ में खाना बनाने का जो सामान आया, उससे मजदूर को मारा। मारपीट के साथ गालियां भी दी वीडियो में दिख रहा है कि वो मजदूर को कड़छी आदि से मार रहा है। साथ ही गालियां दीं। मारपीट में ढाबा संचालक का बेटा भी शामिल है। ढाबे के सामने से निकल रहे एक राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस को वीडियो से घटना की जानकारी मिली। अब पुलिस वीडियो के आधार पर ढाबा संचालक को ढूंढ रही है। पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं पहुंची है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0