शाओमी के सब-ब्रैंड पोको (Poco) ने अपना नया 5G स्मार्टफोन पोको M7 प्लस 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 6.9 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। M7 प्लस 5G को 13,999 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसे दो रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 19 अगस्त को 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर में कई बैंक कार्ड्स पर ₹1,000 का डिस्काउंट और एक्सचेंज पर ₹1,000 तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। M7 प्लस 5G डिटेल्ड स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले दिया है, जो स्मूद विजुअल्स और ब्राइट कलर्स देता करता है। फोन में 850 निट्स का रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर: M7 प्लस 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SoC प्रोसेसर है। ये एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। एक एंड्रॉयड 16 अपग्रेड और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा। कैमरा: बैक पैनल पर सोनी IMX882 सेंसर वाला 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। बैटरी: फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देती है। मार्च में M7 लॉन्च कर चुकी कंपनी पोको ने 3 मार्च को M सीरीज का नया बजट स्मार्टफोन पोको M7 लॉन्च किया था। स्मार्टफोन्स में 6.88 इंच डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने पोको M7 स्मार्टफोन को दो रैम और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। भारतीय मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।