प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने देर रात कई पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें नगर कोतवाल नीरज कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। उनकी जगह सुभाष कुमार यादव को नया नगर कोतवाल नियुक्त किया गया है। इन तबादलों के तहत, इंस्पेक्टर विजय कांत सत्यार्थी को जेठवारा थाना का प्रभार सौंपा गया है, जबकि उपनिरीक्षक (एसआई) पुष्पराज सिंह कोतवाली देहात के एसओ बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने यह कदम पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और जनसमस्याओं का प्रभावी ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है। नगर कोतवाल रहे नीरज कुमार यादव के लाइन हाजिर होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खुशी जाहिर की है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर नीरज को कौशांबी जिले में एक विवेचना के मामले में पहले भी 'बैड एंट्री' मिल चुकी है। सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में कई अन्य थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है, और कुछ को पैदल भी किया जा सकता है।