प्रतापगढ़ जिले के लालगंज में मंगलवार से जारी झमाझम बारिश ने जिले के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। लगातार हो रही बरसात से जहां उमस और गर्मी से आमजन को राहत मिली है, वहीं खेतों में खड़ी धान की फसल भी लहलहा उठी है। किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है और मौसम के इस बदलाव से विद्युत विभाग को भी बड़ी राहत मिली है। बिजली की ट्रिपिंग से जहां बीते दिनों लोग परेशान थे, वहीं बारिश ने बिजली की खपत कम कर दी है। इससे विभाग को लाइन लोड प्रबंधन में सुविधा मिली है। बुधवार को प्रतापगढ़ जिले के सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बीते 24 घंटों में लगभग 40 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। मंगलवार और बुधवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से दिन का तापमान भी नीचे आ गया है। मंगलवार तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो बुधवार को गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच गया। बुधवार सुबह 11 बजे तक आसमान पर काले बादल छाए रहे और दिन में भी अंधेरा सा माहौल दिखाई दिया। वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। धान की फसल के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। क्षेत्र के किसान ओमप्रकाश शुक्ला का कहना है कि इस बरसात से धान की खेती को बहुत लाभ मिलेगा। वहीं किसान देवानंद मिश्रा ने बताया कि बारिश ने खेतों को तर कर दिया है। और समय पर पानी मिलने से फसल की पैदावार में भी इजाफा होगा। बारिश से जहां किसानों की उम्मीदें हरी हो गई हैं, वहीं आम लोगों को भी तपती गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम का यह बदलाव जिलेवासियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है।